Top 50+ Teej Shayari in Hindi | Teej Shayari Status Quotes Image in Hindi
Teej Shayari in Hindi:- Teej shayari in hindi, This year Teej is on 31st July 2022. On Teej we eat swings, we wear new clothes, and we eat sweets. We make Mehendi on our hands. So All Girls and Ladies, If you wanna Teej 2022 Wishes, Shayari, SMS, Whatsapp Status, or Quotes then keep reading this article. We are given all details about Teej 2022 Shayari on this Page.
सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
कच्ची पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धडक-धड़क जावे
सावन जल्दी आयो रे
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई |
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आया रे आया हरयाली तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार
सावन लाया है तीज का त्यौहार,
बुला रही है आपको खुशियों की बहार|
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है |
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है ||
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाय चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्यौहार
हरियाली तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
तीज का व्रत है बहुत मधुर और प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन का महिना है पवन का शोर
रिम-झिम बरसे बादलकी घटा घनघोर
जिया मेरा ऐसे झूमे होकर मतवाला
जैसे मदमस्त मन में नाचे मोर
मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
हरियाली तीज की शायरी
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार
हरियाली तीज 2022 की शुभकामनाएं
आया रे आया
हरियाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार है लाया
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
तीज का व्रत है बहुत मधुर और प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज का त्यौहार है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागो मै बारिश की फुवार
दिल से आप सब को मुबारक हो तीज का एव त्यौहार
मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहितों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास
इन सब के बीच हरियाली तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं
कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए
सावन जल्दी आयो रे
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
आया तीज का त्यौहार, सखियां हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथो में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
रिमझिम फुहारों की बरखा लाई, सावन की हरियाली
भादो लाया तीज त्यौहार, बढ़ी सुहागन की खुशहाली
लाल चुनर होंठो की लाली, हांथो में रची हैं मेहंदी लाल
लाल जोड़े में बंधी सुहागन, माथे पे सजे है बिंदी लाल
हरियाली तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
[su_button url=”https://freejokesadda.com/true-love-shayari-in-hindi/” style=”glass” background=”#ef2da9″ size=”5″ wide=”yes” center=”yes”]Read Also – True Love Shayari[/su_button]
हरियाली तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
पेड़ों पर झूले सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार
तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार
सावन आता है, प्रेम बरसाता है,
तीज आता है, रिश्तों को अटूट बनाता है.
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई
गुणवान पति मिलेगा,
ऐसा दादी-अम्मा कहती है,
हरतालिका तीज का व्रत तो
कुमारी कन्या भी रखती है.
[su_button url=”https://freejokesadda.com/happy-friendship-day-shayari/” style=”glass” background=”#ef2da9″ size=”5″ wide=”yes” center=”yes”]Read Also – Happy Friendship day Shayari[/su_button]
आसान नही होता है
प्रेम में किया कोई तप या साधना,
हर पति अपने पत्नी के प्रेम को समझ जाएगा
कभी एक दिन बिना पानी पिए उसके लिए व्रत रहना.
पति-पत्नी के बीच हमेशा बढ़ता रहे प्यार,
आपको मुबारक हो हरतालिका तीज का त्यौहार.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
ईश्वर आप दोनों की जिन्दगी में प्रेम बरसायें,
इस हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.
झूम-झूमकर मन नाचे,
हृदय गाये मंगल गीत,
आज पिया संग मनायेंगे
पावन-पवित्र हरतालिका तीज.
सखियों हो जाओ तैयार
आया है तीज का त्यौहार,
मेहँदी रचानी है हाथों में
करना है सोलह श्रृंगार.
जिस तीज व्रत के बारे में
सोचकर ही दिल डर जाता है,
यह पत्नी का प्रेम ही होता है
जो बिना डरे आसानी से कर जाता है.
तीज व्रत रखती हूँ,
सजती हूँ पिया के लिए,
आज पिया साथ रहे मेरे
और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए.
सूखे हृदय में फूल खिला दे,
तीज का व्रत बिछड़े दिलों को मिला दे
अपने हाथों पर मैंने मेहँदी रचाई है,
तेरे सूरत को अपने दिल में बसाई है.
तू जब आता है तो लगता है जैसे खुशियाँ
खुद चलाकर मेरे दरवाजे पर आई है.
कठोर तीज का व्रत रखती हूँ
हृदय लगाकर करती हूँ पूजा,
पिया को हर जन्म में मैं मिलू,
और मिले न कोई दूजा.
तेरे प्रेम में डूब जाऊं मैं इस कदर,
जहाँ भी मैं देखूँ तू ही तू आये नजर.
बारिश की बूँदे इस सावन में
फैलायें चारो ओर हरियाली,
हरतालिका तीज का त्यौहार ले जाये
हरके आपकी सारी परेशानी.
सावन के बाद भादो आता है,
हृदय में प्रेम को बढ़ाता है,
संग अपने खुशियाँ और
तीज का त्यौहार लाता है.
सज-संवर कर हो जाओ तैयार,
खुशियों को है आपका इन्तजार,
स्त्री के दिल में है समन्दर भर कर प्यार
मुबारक हो आपको यह तीज का त्यौहार
प्रेम, त्याग, व्रत और साधना का मार्ग ही जीवन
के महत्व को बढ़ता है और आनन्द देता है.
तीज व्रत में गला जितना सूखता है,
हृदय प्रेम रुपी पानी से उतना ही भरता है.
पत्नी अपने पति से प्रेम का
इजहार कर नही पाती है,
मगर पति की लम्बी उम्र के लिए
पूरा दिन बिना पानी पिए रह जाती है.