Top 50 + New Born Baby Shayari | Welcome Status for new born baby boy in hindi
Top 50 + New Born Baby Shayari – Today we are describing the New Born Baby Shayari on this page. All People who found new born baby welcome status in English, then you have come right page because on this page we are given welcome status for newborn baby girl. So all girls and boys bookmark our website and check True love Shayari in Hindi, Sad Shayari, Romantic Shayari, Good Afternoon Shayari, Gulzar Shayari, and Attitude Shayari.
#शिशु को मेरा ढेर सारा प्यार,
उसे देना मेरा दुलार,
मेरा आशीर्वाद उसके साथ रहेगा,
उसके जीवन मे सबकुछ बेस्ट होगा।
#मर्जी होने पर लेता है नींद
वरना हर वक्त करता है मुझे तंग,
लगता है मेरा छोटा बच्चा
बड़ा होकर बनेगा दबंग।
#उनके आंखों में आंसू न आने देना,
जो वो चाहे उसके लिए ले लेना,
बस उसे कभी अकेला न छोड़ना,
जरूरत पड़ने पर उससे मुंह न मोड़ना।
#घर की खुशियों को करने दुगना
भगवान ने भेजी है नई खुशियाँ,
गोद में खिलाना होगा बच्चा
आपको बहुत-बहुत बधाइयाँ।
#मां के रूप में बेटी ने जन्म लिया है,
एक पिता पर बेटी ने उपकार किया है,
उनके जीवन को फिर से खुशियों से भर दिया है।
#आपका शिशु महान काम करेगा,
सबका नाम रोशन करेगा,
उसकी तारीफ हर कोई करेगा,
बढ़ा होकर आपका शिशु ऐसा बनेगा।
#छोटा मेहमान आ गया,
असमान में प्रकाश छा गया,
उसके आने की खुशी में
आसमान से फूल बरस गया है।
#बच्चे के आने से जीवन में आई है खुशियों की लहर,
उसके सिर पर रहेगा हमारा आशीर्वाद हर पहर।
#मां के स्पर्श में प्यार है,
पिता के स्पर्श में दुलार है,
वो हमेशा खुश रहे,
ऐसा हमारा आशीर्वाद है।
#प्यारी बेटी की भीनी-भीनी खुशबू सारे घर को खुशियों से महका रही है।
बेटी होने पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ।
#नन्हे कदम पड़ते ही दुख दूर हो गए,
बरसों से रूके काम पूरे हो गए।
#घर में नया मेहमान आया है,
अपने साथ खुशियां लाया है,
हमेशा खुश रहेगा ये बच्चा,
क्योंकि पेरेंट्स के रूप में आप दोनों को पाया है।
#उनका जीवन ममता से भर देना,
उन्हें आप दोनों खूब प्यार देना,
उसके पसंद की हर चीज दिला देना
उन्हें मेरे तरफ से भी प्यार देना।
#हमारे प्यार और रिश्ते का पहला तोहफा आज आप सबके सामने है।
हम माता-पिता बन गए है।
Welcome To Our Baby Girl
#मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है,
कामयाबी अपने साथ लाई है।
#मुझे चाचा बना दिया,
भाभी ने लड़के को जन्म दिया,
हमारे घर को एक प्यारा-सा बच्चा देकर,
घर की खुशियों को बढ़ा दिया।
#उसके मार्ग के कांटे को हटा देना,
तुम हर समय उसके साथ रहोगे बता देना,
उसे हमेशा अपने मन की करने देना,
कभी भी अपने फैसले उसपर न थोपना।
#हमारी मन्नत पूरी हुई।
ईश्वर ने अपने आशीर्वाद के रूप में एक खूबसूरत बच्ची को भेजा है।
अब हम भी मम्मी-पापा बन गए है।
#मां बनने की खुशी को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है,
मां अपने शिशु को कितना चाहती है,
उसे शब्दों में बताया नहीं जा सकता है
#बच्चे को गोदी में सुलाना,
उसे मखमल के झूले पर झुलाना,
जब वो पापा बोलकर रोये,
तो उसके लिए दौड़े चले जाना
#कब से था इंतजार,
आज हुई है खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको
सुनाई दी है नन्हें बच्चे की किलकारी
#मां लक्ष्मी ने जन्म लिया है,
धन-दौलत से घर भर दिया है,
कभी दौलत की कमी होती थी
अब पैसों से घर भर दिया है।
#बच्चे को पलकों पर बैठाकर रखना,
उसे हमेशा डांटने से बचना,
जब वो कुछ गलत करे,
तो उसे प्यार से समझाना।
#बिना बात के रो देता है
यह बच्चो का कैसा खेल है,
माँ के आते ही चुप हो जाता है
यह ममत्व का मेल है।
#नौ महीने बाद कोई घर आया है,
साथ में वो कई उम्मीदें लाया है,
पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को,
मजबूत करने के लिए शिशु आया है।
#बेटी के रूप में परी आई है,
अपने साथ कामयाबी लाई है,
उसके आने की खुशी में हमने
अपने मोहल्ले में मिठाई बंटवाई है।
#अपनी प्यारी-सी मुस्कान से
हर गम को दूर कर देती है,
मेरी प्यारी बेटी पूरे घर को
खुशियों से भर देती है।
#बिटियाँ का किलकारी गूंजने का अर्थ है
कि घर में माँ लक्ष्मी आगमन हो गया है।
Finally our daughter has arrived, Welcome!
#बच्चे के लिए खुदा से दुआ मांगी है,
आपके बेटे की लंबी उम्र मांगी है,
आपको हमने अपना जाना है,
आपके परिवार की खुशियां मांगी है।
#भगवान के आशीर्वाद के रूप में भेजी गई बेटी
आपके जीवन को और अधिक खुशनुमा बनाए।
आपको बहुत-बहुत बधाई हो।
#आपकी खाली झोली भर गई है,
माता-पिता बनाने की खुशी नई है,
सबने बधाई दे दी होगी आपको,
अब हमारी बधाई देने की बारी आई है।
#प्यारी बिटिया आपका इस दुनियाँ में स्वागत है।
आज से तुम इस घर की छोटी राजकुमारी हो।
#आपको बच्चे के जन्म की बधाई,
आपके बच्चे की हो हर जगह बढ़ाई,
उसके आने से घर में बजे खुशियों की शहनाई
#जब नन्हा राजकुमार घर आता है,
तब पति-पत्नी का संबंध गहरा हो जाता है।
आशीर्वाद है हमारा उसका जीवन में हर किसी से हो प्यारा नाता।
#आप दोनों के रिश्ते मजबूत रहेंगे,
शिशु आप दोनों को मम्मी-पापा कहेंगे,
उनके आने से दोनों को जीवन में अच्छे मुकाम हासिल होंगे।
#घर में बेटी का जन्म होना दुनिया के सबसे अच्छे संस्कारों में से एक है
और आज यह चमत्कार हमारे घर हुआ है।
हम सभी बहुत खुश हैं।
#उसे कामयाबी की राह दिखाना,
उसे अच्छे संस्कार सिखाना,
जब भी आपको समय मिले,
हमेशा उस समय को उसके साथ बिताना।
#आज का दिन बहुत शुभ है,
घर में नन्हा शिशु ने जन्म लिया है,
हमने भी बेहद प्यार के साथ
उसे अपना आशीर्वाद दिया है।
#देखो आ गया जिसका था इंतजार,
लाया है साथ में खुशियों की बहार,
देखने आया है उसे मेरा पूरा परिवार,
उसे हमारा भी आशीर्वाद और प्यार।
#सबकी गोद में खेलेगा नन्हा मेहमान,
बनेगा वो एक दिन अपनों की शान,
करेंगे सभी उसपर अभिमान,
अभी-अभी आई है एक नन्ही जान।
#उसके पहली बार रोने से मुसीबत दूर हो गई,
जब वो हंसा तब सालों से रूकी चीजें सही से हो गई।
#बचपन की यादें हो रही है ताजा
देखकर बच्चे की अठखेलियाँ,
वो भी क्या वक्त था
जब हम झूले में करते थे मस्तियाँ।
#अपनी मुस्कान से
यह सब को हँसाएगा
छोटा बच्चा है जो रो-रोकर
मम्मी को जाल में फंसाएगा
#बेटी को कभी किसी चीज के लिए न रोकना,
उसे कोई काम करने के लिए न टोकना।
#मेरी यही कामना हैं की ईश्वर आपके बच्चे को लंबी
आयु, सम्रद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे नवजात
शिशु के आगमन पर मेरी और से बहुत-बहुत बधाईयाँ!!!
#आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु हमेशा
आसपास के लोगों के लिए सूर्य की तरह ख़ुशी की किरणें दे!!!
#वह अपने साथं ढेर सारी उम्मीदे और खुशियों
का पैगाम लाया हैं बधाई हो आप दोनों को
आपके घर आज नया मेहमान आया हैं!!!
#अब किलकारियां गूंजेगी घर में दुःख का ना कोई
डेरा होगा बहुत देख ली दुःख की रातें अब इस नन्हें
मेहमान से सम्पूर्ण परिवार में सवेरा होगा!!!
#आपकी बिटियाँ आपके घर लाखों खुशियाँ ले कर आई
हैं आपकी दुनिया में कई आशीषे लेकर आई हैं बधाई हो
आप सबको आपके घर में बिटियाँ आई हैं!!!
#घर में आया छोटा मेहमान मम्मी-पापा को खूब सताए
शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो यही हैं मेरी शुभकामनाये!!!