Top 50+ Mahadev Shayari in Hindi | Bholenath Shayari in Hindi | Jay Mahakal Shayari in Hindi
Mahadev Shayari in Hindi:- In this article we are given Top 50+ Mahadev Shayari in Hindi | Bholenath Shayari in Hindi | Jay Mahakal Shayari in Hindi. So all fans keep reading this article and know all Shayari, Quotes, and status for Mahadev which all details gave us below.
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं।
जय भोलेनाथ
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता।
हर-हर महादेव
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।
बजते हैं डमरू
भस्म से होता हैं शृंगार
इतने अद्भुत ढंग से
सजते हैं महादेव मेरे।
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक
शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक।
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।
थामा हुआ हैं हाथ मेरा आपने
मुझको मालूम हैं,मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ ,प्यार तुम्हारा हैं।।
है मेरे भोलेनाथ ,,,सुख देना तो इतना देना की मन में “अहंकार ” न आये
और दुःख देना तो बस इतना देना की “आस्था ” न चली जाये।
कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति ,कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
खौफ फैला देना मेरे नाम का,कोई पूछे तो कह देना
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
मेरे महादेव मुझे मरने का कोई तरीका बता दे
नहीं तो मेरे दिल से उसकी एक एक याद मिटा दे।
तुझे पाने का मैं सोमवार क्या ?प्रतिदिन की उपवास रखु !!सब भूल जाऊ सब त्याग करू
तेरे नाम जपु , तुझे याद करू।
आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना
विष को गले में रखकर चेहरे पर
भोलापन लाना पड़ता हैं।
आँख बंद करके मैं इजहार करता हु
ए महाकाल
मैं आपसे हद से ज्यादा
प्यार करता हु।
किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता।
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो,रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना।
महादेव कहते हैं
पल में अमीर हैं पल में फ़कीर हैं
अच्छे करम कर ले नादान हैं।
यह तो बस तकदीर हैं
ना शिकवा तकदीर से
ना शिकायत अच्छी
महादेव हाल में रखे
वही ज़िंदगी अच्छी।
गुनाह करके कहा छिपाओगे
ये जमीन और आसमान
सब उसका ही हैं।
मुझे कुर्बानी पसंद हैं
पर किसी की मेहरबानी नहीं
!!हर हर महादेव !!
ना बादशाह बनना हैं
न मशहूर होना हैं
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में
चूर चूर होना हैं।
या रब…..!!उन्हें भी खुश रखना
जो हमे खुश नहीं देख सकते !!
मुझे नहीं लगता किसी
और के लायक हु में
ये प्यार ये ज़िंदगी सब
शिव के लिए हैं।
महाकाल कहते हैं
कभी किसी के चेहरे को नहीं बल्कि
उसके दिल
क्युकी अगर सफेद रंग में वफ़ा होती
तो नमक हर जख्मो की दवा होती।
भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ ,तुझे ही देखकर तो हसता हूँ।
इस दुनिया के जो बंधनो में हैं
वो जीव
जो हर बंधन से मुक्त हैं
वो मेरे शिव हैं।
कुछ यु उतर गए हो मेरी रग रग में तुम
की खुद से पहले अहसास तुम्हारा होता हैं।
मंदिर बंद हैं पर
दिल का शिवाला खुला हैं
जिसने भोलेनाथ से लगाई प्रीत
वो अपने हर गमो को भुला हैं।
सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए ,बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव।
जब दिल को लगती हैं न
तभी दिल महादेव से लगता हैं।
वक्त बुरा हैं भी गुजर जायेगा ये वक्त
पर साथ तेरा हैं ये विश्वास हैं मेरा
भोलेनाथ
तुझसे ही सारी आस हैं
एक तू ही मेरा विश्वास हैं
कोई हो या ना हो
तू साथ हैं तो सबकुछ मेरे पास हैं।
भोले के भक्त हैं हम
किसी के गुलाम नहीं
हर किसी के समझ में आ जाये
आम नहीं हम।
कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में
बस तेरे दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं।
काल का भी उस पर क्या आघात हैं ,जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं।
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्वार हुआ
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ,ध्यान चरणों में इनके धरो।
भोलेनाथ , तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम।
आज मैंने महादेव से पूछ ही लिया क्यों रहते हो
हमेशा मेरे साथ महादेव हसते हुए बोले मेरे सिवा और हैं
ही कौन तेरे साथ।
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
ज़िंदगी की शाम हो गयी
और जिस दिन तेरा दर देखा
ज़िंदगी नाम हो गयी।।
शिव की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
सुनो भोलेबाबा कैसा भी आ जाये में और
मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा आपके लिए।
मन का निराध न कर
बस महादेव पर विश्वास कर
हर पल साथ हैं मेरे वो डमरू वाला
इस बात का अहसास कर।
महाकाल कहते हैं
ऐ बन्दे तू एक कदम भी
मेरी तरफ बढ़ा देता
तो मैं मंजिलो को
मेरी देहलीज से मिला देता।
छुपी हुई मुस्कान अब
मेरे सामने कैसे आएगी
सामने तो अब आएगी जब
मेरी रूह महाकाल से मिल जाएगी
हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा करते हैं।
क्या मांगू में तुझसे भोले
तुमने जो दिया हैं
वो भी तो बहोत सो को हासिल नहीं।
जो दुःख में भी जीने को राजी हैं
उससे सुख कौन छीन सकता हैं भला।
जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर हैं
अब भरोसा सिर्फ महाकाल पर हैं।
जिंदगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले महाकाल की भक्ति , जीवन सफल हो जायेगा।\
सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन
धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन।
महाकाल तेरे सीतल को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे हमे जो भी समझो हमने तो
तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा। .
महादेव तुम्हारे प्यार में जोगन हो जाऊ
तुम्हारे दर आऊ और तुम्हारी ही जाऊ।
खुद को महाकाल से जोड़ दो
बाकि सब
मेरे भोले पर छोड़ दो।
जिसे महाकाल से प्यार नहीं
ऐसा अपना कोई यार नहीं
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले।
मेरा एक ख्वाब पूरा हो जाये , ये ज़िंदगी तेरे नाम हो जाये
तेरी पूजा करूंगा इतनी की , शिवभक्त मेरा नाम हो जाये।
रग रग में बसा , बस महादेव का नाम हैं ,एक वही तो हैं , जो मेरे पंखो की उड़ान हैं।
जो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते हैं
तो खुद तूफान भी
उन कश्ती को किनारे छोड़ दिया करते हैं।
आज परेशान हु तो
कल सुकून भी मिलेगा
महाकाल मेरे भी हैंआखिर कब तक रुलाएगा।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ।