Top 50+ Mahadev Shayari in Hindi | Bholenath Shayari in Hindi | Jay Mahakal Shayari in Hindi

Mahadev Shayari in Hindi:- In this article we are given Top 50+ Mahadev Shayari in Hindi | Bholenath Shayari in Hindi | Jay Mahakal Shayari in Hindi. So all fans keep reading this article and know all Shayari, Quotes, and status for Mahadev which all details gave us below.

 

 

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

 

Mahadev

 

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं।
जय भोलेनाथ

 

mahadev shayari love

 

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬, गंग ‪‎जटा‬ के बीच,
श्रद्धा‬ से ‪‎शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच।

 

 

 

भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता।
हर-हर महादेव

 

 

mahadev shayari in english

 

 

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।

 

mahadev shadow

 

बजते हैं डमरू
भस्म से होता हैं शृंगार
इतने अद्भुत ढंग से
सजते हैं महादेव मेरे।

 

mahadev photos hd

 

काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक
शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक।
mahadev photos hd 3d
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।
mahadev pic download
थामा हुआ हैं हाथ मेरा आपने
मुझको मालूम हैं,
मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ ,
प्यार तुम्हारा हैं।।
mahadev wallpaper
है मेरे भोलेनाथ ,,,
सुख देना तो इतना देना की मन में “अहंकार ” न आये
और दुःख देना तो बस इतना देना की “आस्था ” न चली जाये।
mahadev photo hd 2022
कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति ,
कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
new mahadev photo
खौफ फैला देना मेरे नाम का,
कोई पूछे तो कह देना
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
mahadev photo original
मेरे महादेव मुझे मरने का कोई तरीका बता दे
नहीं तो मेरे दिल से उसकी एक एक याद मिटा दे।
mahadev pic hd download
तुझे पाने का मैं सोमवार क्या ?
प्रतिदिन की उपवास रखु !!
सब भूल जाऊ सब त्याग करू
तेरे नाम जपु , तुझे याद करू।
mahadev photo
आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना
विष को गले में रखकर चेहरे पर
भोलापन लाना पड़ता हैं।
mahadev
आँख बंद करके मैं इजहार करता हु
ए महाकाल
मैं आपसे हद से ज्यादा
प्यार करता हु।
mahadev pic
किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता।
mahadev status
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो,
रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना।
mahadev image
महादेव कहते हैं
पल में अमीर हैं पल में फ़कीर हैं
अच्छे करम कर ले नादान हैं।
यह तो बस तकदीर हैं
mahadev pic hd
ना शिकवा तकदीर से
ना शिकायत अच्छी
महादेव हाल में रखे
वही ज़िंदगी अच्छी।
mahadev png
गुनाह करके कहा छिपाओगे
ये जमीन और आसमान
सब उसका ही हैं।
mahadev quotes in hindi
मुझे कुर्बानी पसंद हैं
पर किसी की मेहरबानी नहीं
!!हर हर महादेव !!
mahadev photos hd 3d
ना बादशाह बनना हैं
न मशहूर होना हैं
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में
चूर चूर होना हैं।
mahadev ki photo
या रब…..!!
उन्हें भी खुश रखना
जो हमे खुश नहीं देख सकते !!
shivji ki photos
मुझे नहीं लगता किसी
और के लायक हु में
ये प्यार ये ज़िंदगी  सब
शिव के लिए हैं।
shivji images
महाकाल कहते हैं
कभी किसी के चेहरे को नहीं बल्कि
उसके दिल
क्युकी अगर सफेद रंग में वफ़ा होती
तो नमक हर जख्मो की दवा होती।
shivji
भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ ,
तुझे ही देखकर तो हसता हूँ।
shivji ki shayari
इस दुनिया के जो बंधनो में हैं
वो जीव
जो हर बंधन से मुक्त हैं
वो मेरे शिव हैं।
shivji ki pictures
कुछ यु उतर गए हो मेरी रग रग में तुम
की खुद से पहले अहसास तुम्हारा होता हैं।
shivji cool photos
मंदिर बंद हैं पर
दिल का शिवाला खुला हैं
जिसने भोलेनाथ से लगाई प्रीत
वो अपने हर गमो को भुला हैं।
shivji ki aarti
सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए ,
बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव।
shivji hd wallpaper
जब दिल को लगती हैं न
तभी दिल महादेव से लगता हैं।
shivji status video download
वक्त बुरा हैं भी गुजर जायेगा ये वक्त
पर साथ तेरा हैं ये विश्वास हैं मेरा
shivji pics
भोलेनाथ
तुझसे ही सारी आस हैं
एक तू ही मेरा विश्वास हैं
कोई हो या ना हो
तू साथ हैं तो सबकुछ मेरे पास हैं।
bholenath ki photos
भोले के भक्त हैं हम
किसी के गुलाम नहीं
हर किसी के समझ में आ जाये
आम नहीं हम।
bholenath
कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में
बस तेरे  दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं।
bholenath photos
काल का भी उस पर क्या आघात हैं ,
जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं।
bholenath images
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्वार हुआ
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ,
ध्यान चरणों में इनके धरो।
bholenath ki shayari
भोलेनाथ , तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम।
bhole nath pic
आज मैंने महादेव से पूछ ही लिया क्यों रहते हो
हमेशा मेरे साथ महादेव हसते हुए बोले मेरे सिवा और हैं
ही कौन तेरे साथ।
bholenath status
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
ज़िंदगी की शाम हो गयी
और जिस दिन तेरा दर देखा
ज़िंदगी नाम हो गयी।।
bholenath wallpaper
शिव की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सरूर  मिलता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
bhole baba photos
सुनो भोलेबाबा कैसा भी आ जाये में और
मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा आपके लिए।
bholenath wallpaper hd
मन का निराध न कर
बस महादेव पर विश्वास कर
हर पल साथ हैं मेरे वो डमरू वाला
इस बात का अहसास कर।
bholenath ki photos
महाकाल कहते हैं
ऐ बन्दे तू एक कदम भी
मेरी तरफ बढ़ा देता
तो मैं मंजिलो को
मेरी देहलीज से मिला देता।
bholenath photos
छुपी हुई मुस्कान अब
मेरे सामने कैसे आएगी
सामने तो अब आएगी जब
मेरी रूह महाकाल से मिल जाएगी
bholenath images
हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा करते हैं।
bholenath ki shayari
क्या मांगू में तुझसे भोले
तुमने जो दिया हैं
वो भी तो बहोत सो को हासिल नहीं।
bholenath status
जो दुःख में भी जीने को राजी हैं
उससे सुख कौन छीन सकता हैं भला।
bholenath wallpaper
जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर हैं
अब भरोसा सिर्फ महाकाल पर हैं।
bholenath shayari
जिंदगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले महाकाल की भक्ति , जीवन सफल हो जायेगा।\
bholenath old photos
सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन
धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन।
bholenath hd photos
महाकाल तेरे सीतल को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे हमे जो भी समझो हमने तो
तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा। .
bholenath images dp
महादेव तुम्हारे प्यार में जोगन हो जाऊ
तुम्हारे दर आऊ और तुम्हारी ही जाऊ।
mahakaleshwar photo
खुद को महाकाल से जोड़ दो
बाकि सब
मेरे भोले पर छोड़ दो।
mahakaleshwar ujjain
जिसे महाकाल से प्यार नहीं
ऐसा अपना कोई यार नहीं
अगर चाहते हो की भोलेनाथ मिले
तो बस वही करो जिससे दुआ मिले।
mahakaleshwar jyotirlinga photos
मेरा एक ख्वाब पूरा  हो जाये , ये ज़िंदगी तेरे नाम हो जाये
तेरी पूजा करूंगा इतनी की , शिवभक्त मेरा नाम हो जाये।
mahakaleshwar mahadev
रग रग में बसा , बस महादेव का नाम हैं ,
एक वही तो हैं , जो मेरे पंखो की उड़ान हैं।
mahakaleshwar to omkareshwar distance
जो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते हैं
तो खुद तूफान भी
उन कश्ती को किनारे छोड़ दिया करते हैं।
mahakaleshwar live darshan
आज परेशान हु तो
कल सुकून भी मिलेगा
महाकाल मेरे भी हैं
आखिर कब तक रुलाएगा।

mahakaleshwar ujjain online booking

 

 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ।
mahakaleshwar bhasma aarti

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *