Top 50+ Krishna Janmashtami Shayari in Hindi | Krishna Janmashtami Quotes and Image
Top 50+ Krishna Janmashtami Shayari in Hindi:- Krishna Janmashtami begins on 18th August and ends on 19th August in 2022. Krishna Janmashtami Shayari in Hindi. If you want many Shayari about Krishna Janmashtami then you are on the right page. So all fans keep reading this article and know all Shayari, Quotes, and status for Krishna Janmashtami which all details are given to us below.
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।।
Happy Janmashtami
जय हो मुरली धर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।
Happy KRISHNA JANMASHTAMI
SRI KRISHNA के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
KRISHNA जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी KRISHNA JANMASHTAMI
Makhan choor hai jis ka नाम,
Bansi bajana hai jisne kaam,
Khushi manao uske janamdin ki,
Jisne duniya ko सच्चा प्रेम shikhaya.
HAPPY JANMASHTAMI…!
Radha-Radha जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे #Krishna को प्यार।।
Happy Janmashtami
कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा,
यह जीवन ना तुमको दोबारा मिलेगा।।
Happy Janmashtami
इस जन्माष्टमी पर Sri Krishna आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए।
Krishna Janmashtami
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
हैप्पी शुभ जन्मआष्ट्मी!
पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ
और आपके दर्शन हो जाए..!!
Happy Janmashtami
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो ,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी ,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
Happy janmashtami
माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!
HAPPY KRISHNA JANMASHTAMI
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।
Happy Krishna Janmashtami
जय श्री कृष्ण!
मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार,
ऐसे श्री कृष्ण जी को,
हम सबका नमस्कार!
Happy birthday Shri Krishna
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है
HAPPY JANMASHTAMI
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”
Happy Shree Krishna Janmashtami
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये
कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा
आप पर, और आपके पूरे परिवार पर
हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी.
कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की
शुभकामना देने का,दिल ने कहा
क्यों न आपसे शुरूआत करें.
पलके झुका के नमन करे,मस्तक झुका के
वंदना करे ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद
होते ही आपके दीदार करे.कृष्णा जन्माष्टमी
की हार्दिक शुभकामनाये.
पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा
राधा के दिल में कृष्ण, राधा के साँसों में कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण, लोग तो बस
यही कहेंगे. “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”.
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
पवित्र पर्व आज का दिन हैं
लिया जनम हमारे कृष्णा ने
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं
जय किशन, जय किशन.
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,माखन के लिए
झगड़ जाए, गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए
लेकिन सबके रखवाले, तभी तो सब के दुलारे.
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया.
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
जय श्री कृष्णा.
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
प्यार सबको आजमाता हैं
वरना सोलह हज़ार एक सौ आठ
रानियों से मिलने वाला श्याम
एक राधा के लिए तरस जाता हैं.
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है.
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की
खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी राधा कृष्ण.
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है.
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
सुध-बुध खो रही राधा रानी, इंतजार अब
सहा न जाएँ, कोई कह दो सावरे से, वो
जल्दी राधा के पास आएँ.
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी है
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
जब भी ख्वाब कन्हिया तेरा मैं देखु
तो दिल मेरा खो ही जाता है रोके चाहे
दुनिया मुझे सारी मगर प्यार तुझी से हो
ही जाता है राधे राधे।।
नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं.
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण.
जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा
को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जो राधा के
दिल हर जगह विराजमान हैं.
कभी राम बन के कभी श्याम बन के
चले आना प्रभु जी चले आना हमारे हृदय में,
जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना
जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।
राधा मुरली-तान सुनावें छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें. जय श्री राधे कृष्णा.
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती।
कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार ,
’कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है ”
राधे – कृष्णा ” श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी