Top 50+ Good Night Shayari for Boyfriend | Boyfriend गुड नाईट शायरी
Top 50+ Good Night Shayari for Boyfriend – Today we are describing the Top 50+ Good Night Shayari for Boyfriend on this page. All People those are found Good Night Shayari for Boyfriend, then you have come right page because on this page we are given Good Night Shayari for Boyfriend, Girlfriend, Crush, Best Friend in Hindi. So all girls and boys bookmark our website and check True love Shayari in Hindi, Sad Shayari, Romantic Shayari, Good Night Shayari, Gulzar Shayari, and Attitude Shayari.
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए
वो कहकर गयी थी कि लौटकर आऊँगी,
मैं इंतजार नहीं करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,
मैं ऐतबार नहीं करता तो क्या करता..
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे.!
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे!!
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!
हमने ज़िन्दगी बितायी
आँख सिरहाने लेकर,
रात दुल्हन सी आयी
सपने सुहाने लेकर…
तेरी कसम अभी तक सोये नहीं है हम,
रोने का दिल करता है मगर रोये नहीं है हम,
याद भी न आए तुम्हारी और सो जाए हम,
इतने बेवफा अभी तक हुए नहीं है हम…
चांदनी बिखर गयी है सारी,
रब से ये दुआ है हमारी,
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी.
हम अपनों से खफा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हें याद किये बिना सो नहीं सकते.
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना. Good Night
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए. शुभ रात्रि
ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अँधेरे को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना. Good Night
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना. शुभ रात्रि
बादल चाँद को छुपा सकता है,
आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते है आपको नहीं.
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनों को सजाने वाला हो.
इस तरह से आप सताते हो हमें,
भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें,
रात के अँधेरे में खुदा से माँगा कुछ,
तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम.
हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,
तेरे साथ हर दिन हर रात हो,
मैं चलूँ तेरा साया बन के तेरे संग,
मेरे हर सफर में बस तेरा साथ हो.
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए.
रात को मेरा नाम ले के सोया करो,
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो,
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो.
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता.
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था.. शुभ रात्रि
भेजा है तारों को तुम्हे सुलाने के लिए,
आया है गगन में चाँद तुम्हे लोरी सुनाने के लिए,
खो जाओ अब मीठी रात के सपनों में तुम,
सुबह भेजेंगे सूरज तुम्हे जगाने के लिए.. शुभ रात्रि
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा दोस्त अब सोने जा रहा है.
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आए,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाए.
पत्ते गिर सकते है पेड़ नहीं,
सूरज डूब सकता है लेकिन आसमान नहीं,
आप भूल सकते है लेकिन हम नहीं.
दुनिया है पत्थर की ये जज्बात नहीं समझती,
दिल में जो छुपी है वो बात नहीं समझती,
चाँद तन्हां है तारों की बारात में,
पर ये दर्द जालिम रात नहीं समझती.
रात गुमसुम है मगर चांद खामोश नहीं,
कैसे कह दूं फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आंखों की गहराई में आज,
आंखों में नींद है, मगर सोने का होश नहीं.
जब भी आपके बिना रात होती हैं,
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं,
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे,
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं.
ठंडी-ठंडी भीगी रातों में,
जब हवा का झोका आता है,
ऐ चाँद हमको तेरी कसम,
उनका चेहरा याद आता है.
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा,
आज की रात का ये ही पैगाम हमारा.
कुछ लोगों का साथ पल भर का होता है,
कुछ लोगों का एहसास जिदगी भर का होता है,
कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त,
नजर उठा के देख कोई है, जो तुझे याद कर के ही सोता है!
चाँद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो
मुझे ये शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो
कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर
मुझे इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो!
बिता हुआ कल बदल नहीं सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है!
शुभरात्रि
जब दुसरो को बदलना मुश्किल होता है,
तब खुद में बदलाव करना ही अच्छा है!
शुभरात्रि
रातों को नींद आना आसान बात नहीं है,
उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पड़ता है..
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना..
सपनों को पाने के लिए समझदार
नहीं पागल बनना पड़ता है |
Shubh Ratri
काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।
तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा
जिस दिन तुमने अपने आप को ढूँढ
लिए इस दुनिया के भीड़ में I
शुभ रात्री
ढूंढोगे तो ही रास्ता मिलेगा,
यही मंज़िल की फितरत है I
शुभ रात्री
कुछ करने की जूनून ही
इंसान को रात भर जगाती हैI
Shubh Ratri
हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।
जिस दिन तुम अपनी गलती ढूंढ लोगे,
तो समझ लेना की तुम सही रह पे चल रहे हो I
Shubh Ratri
जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की है,
उसने कभी कुछ नहीं सीखा है II
शुभ रात्रि
जो हारने के लिए तैयार हो,
उसे जितने से कोई नहीं रोक सकता I
Shubh Ratri
मेहनत करने की ताकत
अक्सर जिद्दी बनाने पर मिलती है I
Good Night
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे।
चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।
क्यों खोये हो इस भँवर में,
ये राते हैं इन्हें समझने को
दिन खोने पड़ते हैं।
शुभ रात्रि
हर चाँद तेरा होगा,
इस जग को तू
अपना के तो देख।
Shubh Ratri
चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।