Good Afternoon Shayari in Hindi

Good Afternoon Shayari in Hindi | Good Afternoon Quotes in Hindi

Good Afternoon Shayari in Hindi:- Good Afternoon Shayari in Hindi, Image and quotes in Hindi, We are talking about Good Afternoon Shayari on this page, so we have many Shayari here to read and Share with your friends on WhatsApp, and Facebook status. We are giving many of Sharayi about Good Afternoon so keep reading and sharing this page.

 

ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम भेज दे,
खुशियों का गुड अफ्टर्नून और हँसी की शाम भेज दे।
जब कोई पढ़े मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दे दे।

 

good afternoon time

 

आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते ,
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते ,
हमारी तो रुह में बस गए हो आप ,
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते
Good Afternoon

 

 

good afternoon quotes

 

 

ये दोपहर का आलम भी अजीब हैं,
तन में भरी सुस्ती भी क्या चीज हैं, ए
क तरफ काम का बोझ सताता हैं,
दूसरी तरफ मूँछो वाला खडूस बॉस याद आता हैं

 

good afternoon pic

 

खिलती हुई सुबह अलविदा कह रही है,
और पसीने वाली गर्मी दस्तक दे रही है,
उठ कर तो देखो दोपहर की नज़ारों को
दोपहर वाली सूरज गुड आफ्टरनून कह रही है।
– गुड आफ्टरनून जी

 

lovely good afternoon

 

जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है ,
लबो पे मेरे बस यही फ़रियाद आती है
ज़िन्दगी में खुदा हर ख़ुशी दे तुम्हे ,
हमारी तो हर ख़ुशी आपकी ख़ुशी के बाद आती है
Good Afternoon.

 

good afternoon image new.

 

 

पंछियों ने मधुर कंठ खोलकर गाना गाया
तो मेरे लबों पर ये संदेश आया
खिलती हुई धूप की महफ़िल और पंछियों का बसेरा आपको मुबारक हो।
आपको ये नया दोपहर मुबारक हो!

 

good afternoon greetings

सूरज चाचा चढ़ पड़े हैं,
धधक धधक हमें तड़पा रहे हैं,
दोपहर की ये बैला बहुत सताती हैं,
मुझे तो हर पल तकिये की याद दिलाती हैं

good afternoon blessings

 

दोपहर की धूप याद दिलाती रहेगी,
गरमा गर्म भोजन की खुशबू आती रहेगी,
कितना भी morning breakfast क्यों ना खा लूं
बिना afternoon lunch के भूख लगती रहेगी।

 

good afternoon images with lunch

 

जब तन्हाई में आपकी याद आती है
होंठो पे एक ही फरियाद आती है
खुदा आपको हर खुशी दे
क्यूंकी आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है.
Good Afternoon

 

good morning

 

सर झुकाकर नमस्कार करते हैं,
दिल से मांगी दुआ आपके नाम करते हैं,
अगर स्वीकार हो तो मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा आफ्टरनून आपके नाम करते हैं।

 

good afternoon in hindi

 

फिर चिड़ने वाली दोपहर आई है,
कड़कती गर्मी को साथ लाई है,
अब तैयार हो जाओ पसीने के पानी से नहाने को
अब दोपहर आपको Good Afternoon कहने आई है।

 

good evening time

 

मंज़िल मिलने से दोस्ती भुलाई नही जाती
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नही जाती
Good Afternoon

 

good evening

 

 

सपनो की दुनिया में हम खोते गये
होश में थे फिर भी मदहोश होते गये
जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में
खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गये.
Good Afternoon

 

good night

 

 

स्वर्ग की महलों में हो महल आपका,
सपनों की वादी में हो शहर आपका,
खिलती हुई आंगन में हो घर आपका,
दुआ करता हूं खूसूरत हो ये दिन आपका।
– गुड आफ्टरनून!

 

how are you

 

बनाने वाले ने भी तुझे
किसी कारण से बनाया होगा
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा
Good Afternoon

 

good bye

 

कूलर और एसी का मजा तो गांव की गर्मी में होती है,
लेकिन किस्मत जो फूटी यहां तो बिजली ही नहीं है।
दोपहर को गर्मी उबलते हुए पानी के समान लगती है,
ऊपर से तेज़ हवाओं से दिन नहीं कट पाती है।

 

hello

 

दिल मे हमने तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी हैं
ना थोड़ी ना तमाम लिखी हैं
कभी हमारे लिए भी दुआ कर लिया करो सनम
हमने तो हर एक साँस तुम्हारे नाम लिखी हैं
Good Afternoon

 

nice to meet you

 

गुजर गई वो चमकते सितारें और गोल वाला मून,
अगर बुरी है आपकी तबियत तो गेट वेल सून,
मिस करता हूं आपकी और मेरी मुलाकात
फिर भी दुर से ही कहता हूं,  गुड आफ्टरनून।

 

have a nice day

 

नही आता जो उसका इंतेज़ार क्यूँ होता है
अपना यह हाल किसी के लिए क्यूँ होता है
बहुत चीज़े प्यारी है वैसे दुनिया में
मिलता नही जो उससे प्यार क्यूँ होता है
Good Afternoon

 

good bye

 

 

हे सूर्य देव तेरा क्या इरादा है
लगता है जैसे गर्मी देकर
मुझको ही पकाकर खाने का इरादा है।

 

good afternoon quotes in hindi

 

बागो मे फूल खिलते रहेंगे,
रात मे दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो
बाकी तो हम आपको “मिस” करते रहेंगे
Good Afternoon

गुड आफ्टरनून मैसेज

 

क्या है वादा तो ज़रूर पूरा करेंगे
सूरज की किरण बनकर आपको उठाएंगे
हम है तो मुरझाना किस बात का
तेरी दोपहर वाला lunch भी हम ही पकाएंगे।

 

गुड आफ्टरनून शायरी इमेज

 

सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है
ये तो आँखो से ब्यान होती है
दोस्ती मे दर्द मिले तो क्या?
दर्द मे ही दोस्ती की पहचान होती है.
Good Afternoon

 

गुड आफ्टरनून सुविचार

 

दोपहर के भोजन में खुश्बू की महक हो,
पसीने की बौछार और धूप भी तेज़ हो,
लगे भूख जब जोरो की
तो टूट पड़ो जैसे ही खाने की प्लेट सामने हो।

 

गुड आफ्टरनून इन हिंदी

 

शुभ दोपहर वाली सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना
कि तेज़ धूप दोपहर होने के बाद बिल्कुल भी घर से मत निकलना।

 

गुड आफ्टरनून इन हिंदी इमेजेज

 

दिल प्यार में बेकरार भी होता है ,
दोस्ती में इंतज़ार भी होता है ,
होती नहीं है प्यार में दोस्ती पर ,
दोस्ती में शामील प्यार भी होता है
Good Afternoon

 

दोपहर का खाना शायरी

 

 

नया दोपहर और नई धूप है,
और इस धूप में प्रकाश की उमंग है,
काम छोड़कर अब तुम आओ जल्दी से
बिन तेरे दोपहर का भोजन करना मुश्किल है।

 

 

गुड आफ्टरनून सुविचार वॉलपेपर

 

डर मुझे भी लगा फांसला देखकर
पर में बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद भी खुद मेरे नजदीक आती गयी
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर
Good Afternoon

 

गुड आफ्टरनून मैसेज इन हिंदी

 

ना जाने कहां गई वो दोपहर वाली दिन,
जब हम पेड़ की छांव में शायरी सुनाया करते थे,
और सब मुझे शायरी वाले कहा करते थे,
अब जब शायरी सुनाता हूं महफ़िल में
तो लोग मुझसे वेबसाइट की URL पूछने लग जाते हैं।

 

गुड आफ्टरनून शायरी

 

आने वाला दिन किसने देखा है,
उस दिन को लेकर आज के दिन खोए क्यों?
इन घड़ियों में हंस सकते हैं
तो आने वाले घड़ियों के लिए रोए क्यों?

 

good afternoon shayari in hindi

 

मिल जाए कोई नया तो हमें न भुला देना
कोई रुलाये तुम्हे तो हमे याद कर लेना
दोस्त रहेंगे उम्र भर तुम्हारे
तुम्हारी ख़ुशी न सही गम ही बात लेना
Good Afternoon

 

good afternoon shayari love

 

मैंने भी बदल दिए है ज़िन्दगी के उसूल
अब जो याद करेगा वो ही याद रहेगा
Good Afternoon

 

good afternoon shayari for gf

 

सुबह वाली धूप हमें जगाने आती है,
सारा अंधेरा को दुर कर जाती है,
सुबह वाली धूप की बात तो ठीक है
पर दोपहर वाली धूप पसीने निकाल जाती है।

 

good afternoon shayari status

 

ठंड के मौसम में कोहरे से भरा शहर,
सोचा सो लूं और थोड़ा जब तक ना हो दोपहर।

 

good afternoon shayari hindi mein

 

इतना न सताया कर की रात भर न सो सके हम
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते है लोग

 

good night shayari for bf

 

सूर्य देवता कड़कती हुई धूप देते रहेंगे,
उस धूप में हम पसीने में भीगते रहेंगे,
दुआ करता हूँ हमें ac वाली हवा मिल जाए
वरना हम इस गर्मी में जलते रहेंगे।

 

good afternoon shayari for friends

 

बिस्तर से उठते ही दोपहर हो जाती है,
ना जाने ये धूप किस चक्की का आटा खाती है।

 

short afternoon quotes

 

ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो,
पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो
Good Afternoon

 

afternoon thoughts in hindi

 

लक्ष्य और सपने में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत के नींद आ जाती है,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद के मेहनत करनी पड़ती है।

 

afternoon motivational quotes

 

दोपहर में भी हम चाय पिया करेगें
और गर्मी में भी
गर्म चाय की चुस्की लिया करेंगे।

 

 

afternoon quotes funny

 

 

हर दोपहर आपको मैसेज करना अच्छा लगता है,
और घंटो चैट पर चैटिंग करना अच्छा लगता है,
सोचता हूं दिन और रात बस आप के बारे में
आप जब रूठ जाएं तो मनाना अच्छा लगता है।
इस प्यारी सी दोपहर की प्यारी सी गुड आफ्टरनून।

 

afternoon quotes for friends

 

सूरज उदय होता है आपके कदमों की आहट से,
दोपहर का खाना बनता है आपके बनाने से,
अब भोजन अपने हाथों से बना भी दो
क्योंकि मन प्रसन्न हो जाता है आपके हाथों से खाने से।

 

good afternoon inspirational quotes with images

 

 

कोई व्यक्ति अगर आपसे जलता है
तो ये उसकी बुरी आदत नही है,
बल्कि आपकी काबिलियत है
जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है।

 

good afternoon quotes for work

 

धन्यवाद ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना हसीन बनाने के लिए,
तुम हो तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश किस्मत बनाने के लिए।
   गुड आफ्टरनून दोस्त

 

good afternoon thoughts

 

यार बनकर यारी निभाना,
हर मुश्किल को हंसकर बिताना,
दोस्त होते ही हैं साथ देने के लिए तैयार रहना,
इसलिए हर रोज गुड आफ्टरनून उनसे कहना!

 

good afternoon thoughts in hindi

 

आपकी जुदाई हमें रुलाती रहेगी,
याद हमेशा आपकी आती रहेगी,
जब तक इस जिस्म में जान है,
मेरी हर सांस दोस्ती निभाती रहेगी।

 

good afternoon thoughts in english

 

दिल में उम्मीदें बहुत है,
जीवन में दुख बहुत है,
कब की मार देती ये दुनिया हमें,
पर मित्र की दुआओं में दम बहुत है।

 

good afternoon thoughts in marathi

 

आग लगी इस दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब हमें जब वो जुदा हुए,
वफ़ा करके वो हमें कुछ दे न सके,
लेकिन छोड़ गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

 

good afternoon thoughts for friends

 

हमें पता हैं हम तुम्हारी यादों में कैद हैं,
तभी तो हर पल हमारे दिल में चैन हैं,
फिर भी भेजते हैं संदेश इस ओर से,
मिलते ही रिप्लाई करना वरना हिचकी आयेगी जोर से
“Good Afternoon”

 

good afternoon positive thoughts

 

चाहे दिन हो या रात,
या दोपहर की बात हम याद करते हैं
तुम्हे हर पल तुम मुस्काते रहो बनकर सुंदर फूल
“Good Afternoon”

 

good thoughts for a day

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *