Best Romantic Shayari in Hindi | Image and Quotes in Hindi | Romantic Shayari for Love
Best Romantic Shayari:- Best Romantic Shayari in Hindi for our Love, Crush, Husband, and Wife. If you wanna Shayari and quotes on Romance, so Keep reading and Sharing on Whatsapp Status, Facebook, and Instagram. We are giving many of Sharayi about Romance so keep reading and sharing this page.
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है..
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो..
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने.
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने
दिल की बातों को आज कहना है तुमको
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
कोई है जो दुआ करता है
अपनों मे मुझे भी गिना करता है
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है
ख़ामोश रात में सितारे नई होते
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप इतने प्यारे ना होते..
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा.
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे.
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी
उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता
अपनी हिस्से की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता
दिल के समुन्दर में एक गहराई है
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है
जिस दिन हम भूल जाये आपको
समझ लेना हमारी मोत आई है
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.
खुशबु तेरी मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम..
मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है
खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है..
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..
उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं
वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें
लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते..
गम ने हसने न दिया
ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया.
जब कोई इतना खास बन जाए
उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए
तो माँग लेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए
इससे पहले के वो किसी ओर की साँस बन जाए.
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
चूम लूँ तेरे होठों को
दिल की ख्वाहिश है
ये मैं नहीं कहता
ऐसी दिल की फरमाहिश है
न चाहकर भी मेरे लब पर
ये फ़िरयाद आ जाती है
ऐ चाँद सामने न आ
किसी की याद आ जाती हैं
हसरते मचल गई जब देखा तुमने एक पल के लिए
सोचो जरा तब क्या होगा जब मिलोगे उम्र भर के लिए
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये,जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे..
तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे
बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे
जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे
बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे.
ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता
मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता
मै लौट आती तेरे पास एक लम्हे में
तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता.
आप मुकुराते हुए ही अच्छे लगते हो
आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराया करो
मजा आता है हमें आपको सताने में
मगर आप रुठकर मान जाया करो..
जिक्र करता है ये दिल सुबह शाम तेरा
बहते हैं आँसू और बनता है नाम तेरा
किसी और को क्यों देखे ये आँखे मेरी
जब दिल पर लिखा है मेरे नाम तेरा.
चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो
सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोतें जागते अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो.
किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये
काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये
उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये
काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये.
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.
तुझ पर एतवार करना हैं
दिल जान से प्यार करना है
मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं
तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है.
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो.
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको
राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी
इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको.
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो.