संतान के लिए भगवान् से प्रार्थना
संतान के लिए भगवान् से प्रार्थना
एक बार एक सरदार जिसका नाम तजिंदर था उसके कोई संतान नहीं होती
वो खूब मन्नते मांगी , नंगे पैर तीर्थ यात्रा पर गया , ज़मीन पर सोया , तपस्या की ,व्रत भी किये
उसकी तपस्या को देख कर एक दिन भगवन खुद प्रकट हुए और हाथ जोड़ कर बड़े प्रेम से बोले
” पहले शादी तो कर ले मेरे बाप ”