Top 50+Engagement Shayari in Hindi | Engagement Wishes
Top 50+Engagement Shayari in Hindi – Today we are describing the Top 50+Engagement Shayari on this page. All People who found Engagement Shayari to a friend, then you have come right page because on this page we are given heart-touching Engagement wishes for Friends in Hindi. So all girls and boys bookmark our website and check True love Shayari in Hindi, Sad Shayari, Romantic Shayari, Good Afternoon Shayari, Gulzar Shayari, and Attitude Shayari.
ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल वो साथ तुम्हारे हो,
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो,
नई जिंदगी के लिए बधाइयां।
जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे,
देखो वो आज से तुम्हारी है,
जी लेना खुशी-गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं।
उस मुकाम पर अब आ गई है जिंदगी तुम्हारी,
जहां से सफर को मिलेगी एक नई मंजिल तुम्हारी,
रखना उसकी खुशी का ख्याल जो लाई है जिंदगी में हंसी तुम्हारी।
हैप्पी इंगेजमेंट।
तुम्हारी हर एक अदा का आईना वो है,
उसकी सभी मंजिलों का रास्ता तुमसे है,
कभी दूर न होना एक-दूसरे की जिंदगी से,
हमारी बस यही शुभकामनाएं दोनों के लिए है।
खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना,
सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना,
दोस्तों से जैसे निभाई है तुमने हमेशा दोस्ती,
वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना।
तेरी हर सांसों पर बस एक नाम उसका हो,
जब भी खुशी होठों को चूमे तो सारे जज्बात तुम्हारे हों।
हैप्पी इंगेजमेंट।
ए दोस्त! शादी -शुदा जिंदगी की पहचान सुनो,
हर दम दिल न तोड़ूंगा तुम्हारा ये कहो,
शिकवे-गिले को भुलाकर हरदम कहो,
मेरे जीवन में सबकुछ सिर्फ तुम हो।
शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर,
जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर,
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर,
मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर।
नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज,
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब एंजॉय करो दोस्त अपनी इंगेजमेंट आज।
एक दूसरे से कभी न होना जुदा
दोनों दोस्तों के लिए हमारी यही है दुआ।
हैप्पी इंगेजमेंट।
आज प्यार हुआ मुकम्मल तुम्हारा,
यूं ही खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
इंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो संदेशा हमारा,
जीवन भर यूं ही प्यार बना रहे तुम्हारा।
हैप्पी लाइफ अहेड दोस्त!
कड़ी धूप में छांव की तरह,
अंधेरे में रोशनी की तरह,
साथ देते रहना एक दूसरे का,
सीप में जैसे मोती की तरह।
खुदा करे तुम दोनों हमेशा ऐसे ही रहो साथ,
तुम दोनों का रिश्ता हमेशा छुए आकाश,
तुम्हारी पूरी जिंदगी हो खुशियों भरी,
न कभी कम हो तुम दोनों के जीवन का प्रकाश,
नई जिंदगी के लिए लख-लख बधाई दोस्त!
जब कभी भी दो लोगों में प्रेम का आगमन होता है,
तो उनका संसार बहुत ही खूबसूरत होता है,
आज तुम दोनों भी प्रेम-बंधन में बंधने जा रहे हो,
इसकी तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
सच्चे प्रेमी की यही पहचान है,
गिले शिकवे में भी करते एक दूसरे का सम्मान है,
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है।
हैप्पी इंगेजमेंट!
मुसीबत में जो आगे आ जाए,
खुद को जो आपका साया बताए,
ऐसी बहन को इंगजेमेंट की शुभकामनाएं।
मेरे हिस्से की भी खुशियां तुझे मिले,
गुलाब की तरह तू हर दम खिले,
इंगेजमेंट का यह दिन है बेहद खास,
दुनिया की सारी खुशियां बहन तेरी झोली में गिरे।
संसार की सारी खुशियां अब से तुम्हारी हो,
तुमने जो भी चाहा वो सभी मंजिले सुहानी हो,
मिलते हैं रास्ते में बहुत से राही,
पर इस बार जो मिला है वो हमेशा तुम्हारा हो।
आज तुम जिंदगी की एक नई राह पर हो,
भाई की दुआ है तुम्हारे जीवन में खुशियां हजारों हों।
हैप्पी इंगेजमेंट बहन!
सदा हंसती रहो तुम हजार लोगों के बीच,
जैसे खिलता है गुलाब कई कांटों के बीच,
रोशनी बांटो सबको दुनिया में कुछ इस तरह,
जैसे चंदा मामा बांटते हैं सितारों के बीच।
कभी भी दुनिया की परवाह न करना,
जब भी दिल करे हम सबको याद करना,
हम नहीं भूलेंगे अपनी प्यारी सी बहन को,
हमेशा हम भाइयों पर विश्वास करना।
दुनिया का हर गम दिल से उतार देना,
छोटी सी जिंदगी हंसकर गुजार देना,
मिलेगा मौका तो सबको हंसा देना,य
बहन सगाई के बाद तुम हमें भुला मत देना।
सगाई मुबारक हो!
दुनिया में एक बहन ही होती है, जो भाई को सबसे बेहतर जानती है,
भाई को अकेला छोड़कर, आज तुम्हें नए सफर की ओर कदम बढ़ाना है,
और हमें प्यारी बहना को सगाई की बधाई का संदेशा देना है।
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कभी कोशिश मत करना वो कभी टिकते नहीं,
हमेशा प्यार को महत्व देना, क्योंकि प्यार से बने रिश्ते कभी टूटते नहीं।
मेरी प्यारी बहना को जिंदगी के नए सफर के लिए शुभकामनाएं!
तुम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो,
वो तुम्हारे लिए और तुम उसके लिए हो।
दोनों को सगाई की बधाई हो!
सिर्फ अंगूठी नहीं सारे हालात बदले-बदले से हैं,
तुम दोनों को देख कर लग रहा है कि सारे जज्बात बदले से हैं।
नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं..हैप्पी इंगेजमेंट!
प्यार की राहों में जो कभी था छूट गया,
एक बार फिर आज वो तुमको है मिलने वाला,
टूटा गया था जो रिश्ता छोटी सी बात पर,
बहन आज वो रिश्ता हमेशा के लिए है जुड़ने वाला।
हैप्पी सगाई!
बहुत-बहुत बधाई कि आपको वो मिला जो करता है आपकी कद्र,
आपकी हंसी की, आपकी खुशी और आपके दर्द की है जिसे फिक्र।
सगाई मुबारक हो!
जिंदगी की नई राह पर थाम रही हो तुम जिसका हाथ,
है दुआ कि जन्मो-जन्म तक न छूटे तुम दोनों का साथ।
हैप्पी इंगेजमेंट!
आज नाम से नाम है जुड़ा,
कल जिंदगी के एहसास भी जुड़ेंगे,
तुम्हारी जिंदगी में देखना बहन हमेशा खुशियों के परिंदे उड़ेंगे।
हैप्पी इंगेजमेंट!
मिलकर एक नया संसार बसाओ,
चांद-सितारों से जीवन सजाओ,
भाभी को सगाई की अंगूठी पहनाओ,
उम्र भर के लिए प्यारे से रिश्ते में बंध जाओ।
हैप्पी इंगेजमेंट!
दुआ है मेरे भैया-भाभी दूरी का एक लम्हा न बिताएं।
सगाई की आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं।
भाई जल्दी से आज अंगूठी की रस्म निभाओ,
प्यारी सी मेरी भाभी को घर ब्याह कर लाओ,
जीवनभर एक दूसरे पर खुशियां लुटाओ,
दुआ है हंसते-हंसते पूरा जीवन साथ बिताओ।
मधुर मनोहर है इंगेजमेंट का यह अवसर,
हर दम ईश्वर की कृपा बनी रहे दोनों पर,
दिल से हर दम निकलती है यही दुआ,
भैया-भाभी की ये जोड़ी सलामत रहे जीवन भर।
सगाई की यह आपकी अंगूठी,
जीवन में लाए खुशियां अनूठी।
हैप्पी इंगेजमेंट!
फूलों जैसी महकती रहे जिंदगी आपकी,
खुशियों से हरदम भरी रहे जिंदगी आपकी,
गम ख्वाब में भी न छू पाए आपको,
मुबारक हो ये इंगेजमेंट भाई आपको।
घर में सगाई की शुभ घड़ी आई,
खुशियां घर आंगन में हैं छाई,
भैया-भाभी को लख-लख बधाई।
दोनों को मुबारक हो प्यार भरी सगाई।
न कभी प्यार की कमी हो,
न कभी खुशियों की कमी हो,
इन्हीं दुआओं के साथ यह कहना है,
भाई आपको इंगेजमेंट मुबारक हो।
शुभ अवसर में प्यारे रिश्ते की हुई शुरुआत,
दुआ है, आप दोनों जन्मों तक रहें एक साथ,
जीवन भर बना रहे एक दूसरे पर विश्वास,
भाई की सगाई पर दिल से निकली है यही बात।
हैप्पी इंगेजमेंट!
प्यारे भाई को सगाई की ढेरों बधाई,
दोनों का जीवन हो प्यार से भरी सुराही,
कभी न आए दोनों के बीच दूरी की खाई,
एक बार फिर मुबारक हो खुशियों की सगाई।
प्यारी नोक-झोक जरूरी है,
प्यार का इजहार भी जरूरी है,
नई शुरुआत के लिए जैसे भाई सगाई जरूरी है,
वैसे ही तुम दोनों के लिए मेरा आशीर्वाद भी जरूरी है.हाहाहा…
हैप्पी इंगेजमेंट!
हर पल बने खास,
उम्रभर रहे विश्वास,
ताउम्र रहो पास-पास,
मुबारक हो ये दिन खास।
हैप्पी इंगेजमेंट!
आज का हर पल यादगार हो,
जीवन में हमेशा भाभी का साथ हो,
हर लम्हा इश्क से गुलजार हो,
ऐसा मेरे भाई के जीवन का हर साल हो।
मुबारक आपको ये सगाई हो!
खुदा से फरियाद करता हूं,
आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे।
हैप्पी इंगेजमेंट!
प्यार और विश्वास का नाम है सगाई,
इस खास दिन की आप दोनों को बधाई।
नई जीवन की नई धारा है,
तुम दोनों का साथ बहुत प्यारा है,
जीवन तुम्हारा खुशहाल रहे,
सदा दोनों का प्यार बना रहे।
हैप्पी इंगेजमेंट
आज आपकी सगाई का दिन है,
दिल से कोई दुआ मांग लीजिए,
अपने प्यार और विश्वास के साथ,
ये नाजुक डोर बांध लीजिए।
सगाई की शुभकामनाएं!
जब दो लोग मिलते हैं,
प्यार के बंधकर साथ-साथ चलते हैं,
तुम दोनों हमेशा ऐसे ही साथ रहना।
हैप्पी इंगेजमेंट!
सगाई का मतलब है प्यार और विश्वास,
तभी तो ये पल होता है इतना खास,
हर काम में रखना एक साथ कदम,
वैसे ही जैसे हरदम चलती है सांस।
हैप्पी इंगेजमेंट!