Top 100+ Sad Shayari in Hindi
|

Top 100+ Sad Shayari in Hindi | Breakup Shayari | Heart Touching Shayari for Girlfriend, Boyfriend

Sad Shayari:- Sad Shayari according to your mood on this page all types of sad Shayari. We feel Sad and Express your Sadness, Sad Shayari is the Best option for Expressing yourself on Social Media Networks. Here we have a large Collection of Sad Shayari in Hindi With the image on this page keep reading and also share on Whatsapp status, Instagram, and Facebook.

 

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी

 

sad photos

 

कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है

 

sad photos boy

 

किसी को कितना भी प्यार दे दो
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है

 

sad photos hd

 

मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना

 

sad photos girl

 

वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ

 

sad photos dp

 

खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी
इंसानो ने रोक दी

 

sad photoshoot

 

हाँ याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़ ये थे
अगर जी सको तो जी लेना अगर मर जाओ तो अच्छा है

 

sad photos emoji

 

मेरी वफा की कदर ना की अपनी पसन्द पे एतबार किया होता
सुना है वो उनकी भी ना हुई मुझे छोड़ दिया था तो उसे अपना लिया होता

 

sad photos girl dp

[su_button url=”https://freejokesadda.com/true-love-shayari-in-hindi/” style=”glass” background=”#ef2da9″ size=”5″ wide=”yes” center=”yes”]Read Also – True Love Shayari[/su_button]

 

ज़ख्म दे कर ना पूछ तो मेरे दर्द की शिद्दत
दर्द तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या

 

sad photos cartoon

 

मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया

 

heart break photo

 

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए

 

heart broken quote

 

मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करता बयां
तुम्हारी आँख न भर आये कही पढ़ते पढ़ते

 

broken heart status

 

इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने

 

heart broken messages

 

कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी

 

broken heart syndrome

 

चुप है किसी सबर से तो पत्थर ना समझ हमें
दिल पे असर हुआ है तेरी बात बात का

 

heart broken status in english

 

हमने कब कहा मोहब्बत नहीं मिली हुमको
मोहबात तो मिली मगर तुम से ना मिली हुमको

 

emotionally broken quotes

[su_button url=”https://freejokesadda.com/happy-friendship-day-shayari/” style=”glass” background=”#ef2da9″ size=”5″ wide=”yes” center=”yes”]Read Also – Happy Friendship day Shayari[/su_button]

 

खामोशियाँ कर देते है बयां तो अलग बात है
कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतरे नहीं जाते

 

heart break sad quotes

 

बड़ी हसरत थी कोई हमे टूट कर चाहे
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते

 

heart break sad images

 

अब तो आदत सी बन गयी है
तुम दर्द दो हम मुस्कुरायेंगे

 

heart break sad status

वो जिनको देख कर आँखों में आसूं जाते है
वहीं कुछ लोग ज़िन्दगी वीरान कर जाते है

 

 

heart break sad shayari in hindi

डूबा है मेरा बदन मेरे ही खून से
ये कांच के टुकड़ों पे भरोसे की सजा है
heart break sad shayari
सुनी थी हमने ग़ज़लों में जुदाई की बातें
अब खुद पे बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ
heart break sad songs
थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो… इज़हार नहीं करता !!
heart break sad status video
रोज़-रोज़ जलते हैं,
फिर भी खाक़ न हुएं,
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी,
बुझ कर भी राख़ न हुएं।
heart break sad status in hindi
हज़ार बातें कहें लोग,
तुम मेरी वफ़ा पर यकीन रखना…!
heart break sad shayri
बहुत करीब से अनजान बनकर गुजरा है वो,
जो बहुत दूर से पहचान लिया करता था कभी..
sad boy heartbreak pic
ये जो तुमने ख़ुद को बदला है ..
ये बदला है या “बदला” है!!
sad boy heartbreak wallpaper
कोई सुलह करा दें ज़िंदगी की उलझनों से…
बड़ी तलब लगी हैं आज मुसकुराने की.
sad heart break shayari
कुछ ज़ख्म सदियों के बाद भी ताज़ा रहते हैं फ़राज़..
वक़्त के पास भी हर मर्ज़ की दवा नहीं होती…
sad heart break movies
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है,
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आँखों का होता है…
sad pic by love
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि दो बूंद आँसूओं ने डुबो दिया।
sad story by love
बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया हद में रहना!
sad love quotes
अगर न लिखते हम तो कबके राख हो गए होते,
दिल के साथ साथ रूह में भी सुराख हो गए होते!!
sad love shayari
[su_button url=”https://freejokesadda.com/bewafa-shayari-in-hindi/” style=”glass” background=”#ef2da9″ size=”5″ wide=”yes” center=”yes”]Read Also – Bewafa Shayari in Hindi[/su_button]
तेरी उम्मीद पे शायद न अब खरे उतरें हम,
इतनी बार बुझे हैं कि जलना भूल गए!!
sad love songs
ऐसा लगता है जैसे हर इम्तिहाँ के लिए…
किसी ने ज़िंदगी को हमारा पता दे दिया है.!!
sad love status
समझकर भी जो न समझे उसको
समझाकर भी क्या होगा…
sad love movies
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है;
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है!
sad love status in hindi
कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक, मेरी ज़िन्दगी बदल कर…
sad love quotes in hindi
[su_button url=”https://freejokesadda.com/sad-shayari-in-hindi/” style=”glass” background=”#ef2da9″ size=”5″ wide=”yes” center=”yes”]Read Also – Sad Shayari in Hindi[/su_button]
आज एक ख़्वाब ने मुझसे पूछा..
“पूरा करोगे या टूट जाऊँ “
sad love quotes in hindi
कौन सिखा है सिर्फ बातों से,
सबको एक हादसा ज़रूरी है…
heart breakup photo
अभी तक मौजूद है इस दिल पर तेरे कदमों के निशां..
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया।
sad couple photos hd
अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं,
मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं।
sad couple photoshoot
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं…
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता
sad couple photos animated
नज़रों को यूं ही झुका देने से नींद नही आती,
सोते वहीं है जीनके पास किसीकी यादें नहीं होती।
sad couple photos cartoon
ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी ख़ातिर,
तुझसे फासला भी शायद उनकी बद-दुआओं का असर है।
sad couple photos full hd
तुझ से नही तेरे वक़्त से नाराज़ हूं,
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला
sad couple photos wallpaper
गुजरती है जो दिल पर
वो जुबान पर लाकर क्या होगा..
heartbroken sad couple photos
ये ज़िन्दगी आजकल मुझसे नाराज़ रहती है.
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत खराब ही रहती हैं….
love sad couple photos
जो कभी न भर पाएं ऐसा भी एक घाव है,
जी हाँ…उसका नाम लगाव है!!
alone sad couple photos

एहसान वो किसी का रखते नहीं मेरा भी चूका दिया;
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया…

 

sad couple shayari in english

 

जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा और
जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा…

 

sad couple shayari in hindi

 

 

नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,
रिश्तें निभाना बड़ा नाज़ुक सा हूनर होता है

 

sad couple shayari dp

 

 

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी की हर ख़्वाहिश पे दम निकले,
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

 

sad couple shayari pic

 

बेहद करीब है वो शख़्स आज भी मेरे इस दिल के,
जिसने खामोशियों का सहारा लेकर दुरियों को अंजाम दिया..

 

sad couple shayari in urdu

 

दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतजार उसका.. जिसको एहसास तक नहीं।

 

sad couple shayari

 

 

दिल से मिटा न पाओगे मैंने कहा था,
तुम किसी और के होकर भी मेरे ही रहे।

 

breakup sad couple shayari

 

 

तक़दिर के हम सबसे पसंदीदा खिलौना है।
वो रोज़ जोड़ती है हमें फिरसे तोड़ने के लिए।

 

emotional sad couple shayari

 

कौन है जिसमें कमी नहीं होती,
आसमां के पास भी तो जमीं नहीं होती।

 

instagram sad couple shayari

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *