Happy Friendship Day Shayari 2022, Wishes, Status, Photos

National Best Friendship Day 2022:-“Yaara Teri yari ko Maine to Khuda mana” is such a day of best friend day where everyone remembers their friend and if no one is near then they talk about them, we remember the moments spent with them on friendship day. To each other, we promise to keep our friendship forever and tie friendship bands to each other. If you wanna Best Friendship Shayari, Dosti Shayari, Best Friend Shayari for Girl then keep reading this article.

 

दोस्ती इंसान की जरूरत है
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूं
वरना खुदा को भी हमारी जरुरत है

friendship day wishes

 

कुछ सालों बाद ना जाने क्या समां होगा,
ना जाने कौन दोस्त कहां होगा।
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

 

friendship day wishes in hindi (1)

 

जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते,
वैसे ही स्कूटर के बिना कहीं जा नहीं सक ते।
हाल यह हो गया है यारो
जैसे क्रिकेट के बिना याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते,
वैसे ही जिन्दगी में दोस्त के बिना रह नहीं सकते।

 

friendship day wishes for bestie (1)

 

दोस्त से कभी खफा नहीं होते,
यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते,
गल्र्सफ्रेंड से ज्यादा ख्याल रखना पडता है
दोस्तों का क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

 

friendship day wishes in english (1)

 

दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात।
इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास है,
और पानी पूरी सी खटास है

 

friendship day wishes for best friend (1)

 

दोस्त साथ हो तो राहों में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफिल में भी शमशान है।
सारा खेल दोस्त का है वरना…
जनाजा और बारात एक समान है।

 

friendship day wishes for best friend in english (1)

 

तूफान में कश्तियों को भी मिल जाते है,
जहान में लोगों को भी सहारे मिल जाते हैं।
दुनिया में सबसे प्यारी है जिन्दगी,
कुछ आप जैसे लोग जिन्दगी से भी प्यारे होते हैं।
हर कर्ज दोस्ती का कौन अदा करेगा,

friendship day wishes for best friend in hindi (1)

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे

 

friendship day wishes for lover (1)

 

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे

 

friendship day wishes for best friend girl

 

देखी जो नब्ज मेरी,
हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..
तेरे हर मर्ज की दवा वही है ..

 

friendship day sms

 

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

 

friendship day sms in hindi

 

गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है.
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है.

 

friendship day sms in english

 

हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता ..
हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता..
मैरी तकादीर हौगी कुछ खास..
वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता.

 

friendship day sms in marathi

 

जब हम ही ना रहेगें तो दोस्ती कौन करेगा।
ऎ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरे जाने की दुआ कौन करेगा।
दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है,
यह तो दिलों की मुलाकत है।

 

friendship day sms for wife

 

खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया

 

friendship day sms bangla

 

कभी झगड़ा तो कभी मस्ती,
कभी आंसू तो कभी हंसी
छोटा सा पल और छोटी छोटी खुशी,
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसका ही तो नाम है दोस्ती

 

friendship day sms for bestie (1)

 

 आदतें अलग हैं हमारी दुनिया वालों से, 
कम दोस्त रखते हैं मगर लाजवाब रखते हैं
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी है
पर फूल उसमें सारे गुलाब रखते हैं।

 

friendship day sms for girlfriend

 

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको

 

friendship day sms for sister

 

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
ये हर किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमे बेवजह मत समझना
क्योंकि पलकें आंखों पर कभी बोझ नहीं होती

 

friendship day quotes

 

रिश्ते में प्यार की मिठास रहे,
कभी न मिटने वाला एहसास रहे,
कहने को तो छोटी सी है ये जिंदगी
लंबी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साछ रहे

 

friendship day 2022 in india

 

जिंदगी इतिहास फिर नहीं दोहराती
हर पल हर मोड़ पर दोस्तों की याद आती
जिंदगी दोस्ती के लम्हों में है गुम हो जाती
उन लम्हों को सोच कर हमारी आंखे नम हो जाती

 

friendship day 2022-23

 

नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ दोस्त हम वादे पर ज़िन्दगी गुजार देते है।

 

friendship day msg for best friend

 

 

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी

 

friendship day msg in marathi (2)

 

किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में

friendship day msg for husband

 

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.

 

friendship day msg for wife

 

क्या कहे कुछ कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता,
दोस्ती हो गई इस कदर आपसे,
बिना याद किये बिना रहा नहीं जाता।

 

friendship day msg for husband in marathi- (1)

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.

 

friendship day shayari for girlfriend

 

गम को बेचकर खुशी खरीद लेगे,
ख्याबो को बेचकर जिन्दगी खरीदलेगें ,
होगी इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे..

 

friendship day shayari gujarati

 

 

ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को
क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है

 

friendship day quotes for best friend in hindi

 

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है.

 

friendship day shayari funny--

 

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!!!

 

friendship day shayari in urduu

 

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

 

friendship day sher shayari (1)

 

दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है पर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
ये प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी।

 

friendship day date

 

बरसों बाद, कॉलेज के कैंटीन में गया
चाय वाले ने पूछा कि
चाय के साथ क्या लोगे
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे

 

friendship day shayari in hindi (1)

 

दोस्ती में ना कोई वार,
ना कोई दिन होता है
ये तो एहसास है
जिसमें बस यार होता है।

 

friendship day shayari in english

 

एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है
वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है
जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं

 

friendship day shayari in hindi english (1)

 

शाम के चंद लम्हें, हम साथ बिताते हैं
आपके साथ होते हैं, तो हम दिल से मुस्कुराते हैं।

 

friendship day shayari in urdu

 

दोस्त वो होता है
जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए
जब आप अकेले हों तो बात करे
जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बने,
और जब आप उदास हों तो आपको हंसाए।

 

friendship day short video

 

हमारे तो दामन मे काँटो के सिवा कुछ नहीं,
आप तो फूलों के खरीदार नजर आते हो,
जहा मे कितने दोस्त मिले,
पर सबसे अच्छे तो आप नजर आते हो..

 

friendship day shayari funny-

 

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…

 

friendship goals

 

 

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

 

friendship quotes (1)

 

 

ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को
क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है

 

friendship status (1)

 

 

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे

 

friendship essay (1)

 

लोग दौलत देखते हैं,
हम इज़्ज़त देखते हैं,लोग मंज़िल देखते हैं,
हम सफ़र देखते हैं,लोग दोस्ती बनाते हैं,
हम उसे निभाते हैं.

 

friendship day shayari bengali

 

इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है

 

friendship words (1)

 

कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाये तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

 

what is friendship in simple words (1)

 

 

कुछ सालों बाद ना जाने क्या समां होगा,
ना जाने कौन दोस्त कहां होगा।
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

 

importance of friendship (1)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *