Top 50+ Haldi Ceremony Shayari for Bestie in Hindi | हल्दी रसम शायरी For Best Friend
Top 50+ Haldi Ceremony Shayari for Bestie in Hindi – Hello Friends today we are talking about Haldi Ceremony for Early Bride, Shayari message a newly Married Couple, Haldi Ceremony Quotes for Best Friend, Friend, Uncle, Cousin, So Keep reading and Sharing on Whatsapp Status, Facebook, and Instagram. We are giving many of Sharayi about Haldi so keep reading and sharing this page.
शादी एक ऐसी चोट हैजिस पर ज़खम लगने से पहले हीहल्दी लगायी जाती है
हम Propose करने मे ढीले हो गएउधर उनके हाथ पीले हो गए
बरसो के थे जो ख्वाहिशलग रहा है जैसे जल्दी हो रही हैवो ख्वाबों का रिश्ताआज हकीकत से मिलने की हल्दी हो रही है
अरे लग गई हल्दी और चढ़ गया तेललो जी शुरू हो गया शादी वाला खेल
लगी हैं हल्दीसंदीप जी के नाम की औरहाथों में मेंहदी लगनी बाक़ी हैंदमक उठा हैं चेहरा तुम्हारायहीं तो संदीप जी कीप्यार की निशानी हैं
नमकीन तेरी मस्तियाँतू तीखी तेज तर्रारमेरे टुटे दिल की हल्दीतेरा प्यार मसालेदार
मन मेरा सफेद चादर, तुम हल्दी वाला दाग प्रियअब भला इतनी जल्दी कैसे निकल जाएगा
कहती है, बदले-बदले से नज़र आ रहे होआख़िर किस बात की इतनी जल्दी हैअब कैसे बतलाऊँ, मोहब्बत तो उससे ही हैपर आज मेरी किसी और के साथ हल्दी है
मैनें उसके घर में पहली बार कदम रखाउसे किसी और के नाम की हल्दी लगाने के लिए
सिंगल लोग इस बार हल्दी से होली खेलेंशादी वाली फीलिंग्स आयेगी क़सम से
शुरु हो रहा है हल्दी से लेकरसिन्दूर तक का सफरदो परिवारो के रिश्तो का सफरजिन्दगी भर के साथ का सफरहाँ शुरू हो रहा है प्रेम सौहार्द का सफर
हल्दी की कोई सीमा नहीं हैखेत ने देखा कहा गांठ हैबच्चों ने देखा कहा रंग हैऔरत ने कहा मसाला हैपिता ने देखा कहा बेटी का हाथ है
चलो अच्छा हुआ हल्दी का रंग मुझ पर चढ़ा नहीवरना ये भीनी-भीनी सी खुशबू मेरी जान ले जाती
लग तो गई है मुझसेहल्दी किसी और के नाम कीपर उतर ना सकीमेरे देह से रंग तेरे प्यार की
कोई गाँठ, कोई मसाला तोकोई शुभ का छाप कहता हैमेरी बेटी का है हाथहल्दी को एक बाप कहता है
घाव गहरे हो तोउन पर हल्दी लगायी जाती हैनमक नही
आज सुबह सूरज के जगहचाँद नज़र आ रहा थागालों पर हल्दी लगाकरसूरज की तरह पिला नज़र आ रहा था
इधर मेरी आंखें अश्कों से होंगी गीलीउधर उसके हाथों में लगेगी हल्दी पीली
फीके पड़ गए हैं मेरे रंगइसलिए हल्दी लगाई जा रही हैतेरे नाम के रंगों को चढाने कीशुरुआत की जा रही है
हल्दी के पीले रंग से लेकरसिंदूर के लाल रंग तक का सफर इश्क़ है..
हमारी मोहब्बत का आज रंग निखार आया हैहम दोस्त चाहने वालों ने आज हमें हल्दी लगाया है
कितना भी हल्दी, चन्दन, केसर लगा लोदीदार-ऐ-यार के बिना इश्क़ निखार आता ही नहीं
आ तुझे मैं अपने रंग में रंग दूंनए सफर का रंग चढ़ा दूंशादी से पहले तुझे हल्दी में रंग दूंतुझे मैं अपनी जिंदगी का हर रंग बना दूं
कल रात हम चकना-चुर हो गएकी हमारे ख्वाबों में उनकी हल्दी हो रही थीकल पहली दफा था जबहमे ख्वाब तोड़ने की जल्दी हो रही थी
लगा कर मेहंदी हाथों मेंकिसी और के नाम की बाबामैं क्यों आपकी अपनी नही रह गईक्यों हल्दी के रंग सेमैं किसी और की हो गई
जले पर नमक छिड़कने वाले बहुत मिल जाएंगेअरे कोई हल्दी लगाने वाला होना चाहिए
रंग चढ़ा के हल्दी काइंतज़ार है तुझसे मिलने काअंग अंग पीला हो गया हैबस अब इंतज़ार हैतेरे साथ लाल होने का
हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी लगाए होक्या थक गए हो हमसे ? याअब किसी और पे दाव लगाए हो ?
हल्दी का रंग का भी, क्या खूब चढ़ रहा हैकोई निखर रहा है, कोई बिखर रहा है
देह मेरी हल्दी तेरे नाम कीबस इतना बता पिया आखिर क्या हैतेरे पास मेरे नाम की
एक तरफ़ा मुझे हल्दी लग रही थीदूजी तरफ किसी का चेहरापीला पड़ा हुआ था
उसका दिल लगता है लाल ग़ुलाब न रहाउस दिल पर मेरे इश्क़ की हल्दी चढ़ि है शायद
काश वो हल्दी कहीं मिल जाएजिससे वक्त का दिया हर जख्म भर जाए
रोज़ देख सकूं उसे ऐसा मेरा जी करता हैउसका चेहरा मेरे लिए आज भीहल्दी का काम करता है
हल्दी लगेगी, तेल चढ़ेगा, ढोल बजेगातंबू गड़ेगा, शाही ढलेगी, कंगना बंधेगादुल्हन बनके दोस्त हमारी डोली चढ़ेगी
हल्दी लग चुकी हैं उसके हाथों मेंमेंहदी लगने तक का वक्त है तेरे पास
हल्दी लगाने की उम्र है मेरीलड़कियां चुना लगा कर जा रही है
तुमने कहा था हल्दी लगाओजख्म भर जाएगाये तो बताओदिल के जख्मों को कैसे भरूँ
हल्दी मेरा एक काम मेंबस थोड़ा साथ देदेपीले हो रहें मेरी बहन के हाँथबस उसे तू अपनी दुआ देदे
तुझ बिन क्या जीना, जीना तेरे संगन जाने कब लगेगा इन हाथों में हल्दी का रंग
हल्दी लगाने की उम्र मेंमुझे sanitizer लगाना पढ़ रहा है
बड़ा वक़्त लगता है जल्दी से नहीं भरतेये ज़ख्म दिलों के हैं, हल्दी से नहीं भरते
हल्दी लगाने का सोचा थापर चुना लगा के चली गई