Good Morning Shayari in Hindi, Images and Quotes in Hindi | Good Morning Shayari for Love
Good Morning Shayari:- Good Morning Shayari in Hindi, This Shayari we Send our Love, Crush, Family, Friends, and everyone we give us the best wishes in the night. We gave our best wishes like Good Morning, Have a Nice Day, and Take Care. If you wanna Good Morning wishes, Whatsapp status, Facebook, Instagram, and Quotes then keep reading this article. We are giving many of Shayari about Good Morning Wishes on this page.
यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
इंसान तो मिल जाते हैं हमें हर मोड पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी ख़ुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है।
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हो,
रब तेरे से बस एक ही दुआ है कि,
मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो।
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं,
आपको Good Morning किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती।
अरे जनाब ज़रा मुस्कुरावो क्या ग़म है,
टेंशन किसकी ज़िंदगी में कम है,
अच्छा बुरा तो बस हमारा एक भ्रम है,
जिंदगी का दूसरा नाम ही
कभी खुशी कभी गम है।
भरोसा रख हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते।
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
हम आप को याद आए या न आए,
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
Good Morning
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये,
खुदा ख़ुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
की आपकी ख़ुशी देखना हमारी आदत बन जाये।
सुप्रभात
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
सुप्रभात
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी ख़ुशियाँ यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
Good Morning
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो,
ख़ुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
Good Morning
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरे पर गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है।
सुप्रभात
फूलों के साए में बसेरा हो आपका,
सितारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है दिल से हमारे प्यार के लिए,
मेरी हर सुबह हो आपको हँसाने के लिए।
सुप्रभात
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस से भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।
Good Morning
खुश हो और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ।
Good Morning
लबों पर मुस्कान है, आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी ख़ुशियाँ।
जिनके ढलने की कोई शाम ना हो।
सुप्रभात
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते पक्षी की आवाज़ हो,
हाथ में कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो।
सुप्रभात
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास हो,
आंखों में नींद और चाय की तलाश हो,
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।
Good Morning
दुआओं पर हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर ख़ुशियाँ तो बस,
आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।
Good Morning
अपने गम की नुमाइश न कर,
अपने नसीब की आज़माइश न कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज उसे पाने की ख़्वाहिश न करें।
सुप्रभात
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा अपना ही कोई,
मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
सुप्रभात
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
Good Morning
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की ख़ुशियों मे खो जाओ।
Good Morning
मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
उम्मीद जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर,
कानों में धीरे से कहती है,
सब अच्छा होगा,
आपका दिन शुभ हो।
Good Morning
जीवन जितना सादा रहेगा,
तनाव उतना ही आधा रहेगा,
योग करें या ना करें पर,
ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का
सहयोग ज़रूर करें।
सुप्रभात
कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते है,
उन घड़ियों में रोए क्यों।
Good Morning
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए है,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाए है।
ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितना सुंदर आज आपका पल हैं
उससे भी ज्यादा आने वाला कल हो।
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
हर दिन नयी सुबह से शुरूआत होती है,
अगर हो जाए किसी अपने से बात तो बहुत ख़ास होती है,
कोई अगर मुस्कुराहट के साथ गुड मॉर्निंग बोल दे,
तो पूरा दिन खुशियों की बरसात होती है।
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी छुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
सुबह-सुबह सूरज का हो साथ,
चहचहाते पक्षियों की हो आवाज,
हाथों में चाय का कप और यादों में हो कोई ख़ास,
रब से दुआ है यही मेरी की
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद बस हो आप।
निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत,
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात,
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत।
सजते दिल मे तराने बहुत हैं,
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते रहिये,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है।
खुशियों का कोई मोल नहीं होता
नातों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।
राहत भी अपनो से मिलती है,
चाहत भी अपनो से मिलती है,
अपनो से कभी रूठना नहीं
क्योंकि मुस्कराहट भी सिर्फ अपनो से मिलती है।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
ऐ सुबह तू जब भी आती है,
कितने चेहरे खिलाती है,
कितने आँगन महकाती है,
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है।
मेरे गुरु कहते है
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है,
उस के जीवन में कभीअँधेरा नहीं होता।
हम हमेशा रहेंगे तुम्हारे दिल में एक याद बनकर,
तुम्हारे होंठों पर खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमें तुम अपने से जुड़ा ना समझ लेना,
हम हमेशा चलेंगे तुम्हारे साथ आसमान बनकर।
जिंदगी राज है, तो राज रहने दो,
अगर है कोई एतराज तो एतराज रहने दो,
पर अगर आपका दिल कहे हमें याद करने को,
तो दिल को ये मत कहना कि आज रहने दो।
रिश्ता ऐसा निभाओ जिस पर हर किसी को नाज़ हो,
कल भरोसा जितना था उस से ज़्यादा आज हो,
रिश्ता वह नही जो सिर्फ़ मुश्किल में साथ हो,
सच्चा रिश्ता तो वह है जो हर पल अपनेपन का एहसास हो।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तुम्हारा,
सितारों के आँगन में हो घर तुम्हारा,
दुआ है एक दोस्त की ये कि,
सारे जहां से खूबसूरत हो सवेरा तुम्हारा।
संभालना सीखो
जिंदगी में अगर कोई रूठे
तो उसे मनाना सीखो,
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
जिंदगी में रिश्तो को निभाना सीखो।
सुबह का उजाला हमेशा तुम्हारे साथ हो,
हर दिन हर पल हमेशा तुम्हारे लिए ख़ास हो,
दिल से ये दुआ देते हैं हम तुम्हे,
इस जहां की सारी खुशियाँ तुम्हारे पास हो।
दुआ मिले बड़ो से, साथ मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से, रहमत मिले रब से,
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है रब से,
सब खुश रहे आपसे और आप खुश रहे सबसे।
चाँद ने बंद की Lighting,
सूरज ने शुरुआत की Shining,
मुर्गे ने दी है एक Warning,
कि अब हो गयी है Morning.