Top 50+ Good Morning Shayari for Boyfriend and Girlfriend | Romantic Good Morning love messages for girlfriend,
Top 50+Good Morning Shayari for Boyfriend:- Today we are describing the Top 50+ Good Morning Shayari for Boyfriend on this page. All People those are found Good Morning Shayari for Boyfriend, then you have come right page because on this page we are given Good Morning Shayari for Boyfriend, Girlfriend, Crush, Best Friend in Hindi. So all girls and boys bookmark our website and check True love Shayari in Hindi, Sad Shayari, Romantic Shayari, Good Afternoon Shayari, Gulzar Shayari, and Attitude Shayari.
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो। सुप्रभात.
सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना
के साथ सुबह की नमस्कार, सुप्रभात.
हो सकता है हमारा हर दिन अच्छा न हो
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा
अवश्य होता है सुप्रभात.
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए.
माना की आपसे रोज मुलाकात नही
होती,माना की रोज आमने सामने बात
नही होती,हर सुबह आपको दिल से
याद करते है,उसके बिना हमारे दिन
की शुरुवात नही होती.
जैसे रात आती है सितारे लेकर,
और नींद आती है सपने लेकर
करते हैं दुआ हम की आपकी हर
सुबह आये,बहुत सारी खुशियाँ लेकर.
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं.
उगता सवेरा छुपती रात,
हम दिल में छुपाये बैठ हैं
हजारो बात हर सुबह सोचते
हैं कह दे पर समझ नहीं पाते
कैसे कहे ये बात.
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
एक सुबह ऐसी भी हो, जहाँ आँखें
जिंदा रहने के लिए नहीं, पर जिंदगी
जीने के लिए खुले.
सुबह होते ही दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही मेरे दिल में आपकी
याद होती है हमेशा खुशियों के फूल
हो आपके अंचल में मेरे होटो पे ये ही
हमशा फरियाद होती हो। सुप्रभात.
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए
सारी खुशियां आपके पास हो.
प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद,
रात के कुछ लम्हो के बाद,सुबह
के नए सुनहरे सपनों के साथ,
दुनिया मे कुछ अपनों के साथ,
आपको प्यारा सा शुभ प्रभात.
बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी,
फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी,
मुझे क्या और चाहिए जिंदगी में,
बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी।
जिंदगी अवसर सबको देती है,बस कोई
अवसर पहचान लेता है और कोई नजर
अंदाज कर देता है. सुप्रभात.
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी ख़ुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
गुड मोर्निंग.
बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
आपका दिन शुभ हो। सुप्रभात.
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
सुप्रभात.
नयी सुबह खुशीयों का घेरा
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा.
सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो, ये ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
समस्याएं उतनी ताकतवर नहीं होती,
जितना हम उन्हें मान लेते हैं, कभी
सुना है कि अँधेरे ने सुबह नहीं होने दी,
Good Morning.
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं
राज़,तुझको, मुझको हर किसी को मिलना
है कुछ आज,तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी
करें इस दिन का आग़ाज़। सुप्रभात।
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग।
फूलों की वादियों में हो तेरा बसेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
सुप्रभात।
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं.
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल
गहना,इसलिए हर रोज सुबह हमसे
Good Morning कहना.
एक ताज़गी,एक एहसास,एक खूबसूरती,एक
आस,एक आस्था, एक विश्वास,यही है एक
अच्छे दिन की शुरुआत। सुप्रभात.
हर सुबह तुमको देखना हर वक़्त
तुमको सोचना तुम्हारी याद में खो
जाना और तुम्हारा हो जाना.
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।
सुप्रभात.
जब तक दोस्ती है निभाएं जरूर
सुबह की चाय तुमको पिलायेंगे
ज़रूर, जो उठ गए तो ठीक
वरना पानी डाल के उठाएंगे ज़रूर.
हर दिन सूर्य की किरणों की तरह
अवसरों का प्रकाश हो जीवन में
आपका दिन मंगलमय हो।
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
बिना सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात हैं,
दोस्तों की याद आयें बिना दिन की
शुरूआत नही होती.
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,हर शाम
तेरी गुनगुनाती रहें,मेरी दुआ हैं की तू
जिस भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी
याद सताती रहें. सुप्रभात.
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।
सुप्रभात.
रोज सवेरे सब कलियाँ खिल जाती हैं,
मुझे आपकी मीठी यादों की गलियां मिल
जाती हैं,आपसे मिल तो रोज सकते नहीं,
पर सूरज की पहली किरण से मिलने की
एक उम्मीद मिल जाती है.
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की
शुरुआत नही होती.
वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे
आएँगे,हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे.
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
मैं अपने जीवन में हर सुबह प्यार करता हूं
क्योंकि वे हमेशा मुझे आपके साथ एक और
दिन बिताने का एक और मौका देते हैं।
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त.
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है वो ही
सबसे अच्छा है. सुप्रभात.