
Similar Posts

सांता का नौकर
सांता का नौकर संता (नौकर से) – ज़रा बहार जेक देख सूरज निकला या नहीं ? नौकर – सर बाहर तो अँधेरा है ! संता – अरे तो नालायक टॉर्च जलाकर देख ले |

संता का दिमाग
संता का दिमाग संता का सर फट गया और उसे हॉस्पिटल लेजाया गया डॉक्टर:- ये कैसे हुआ? संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था। तभी एक आदमी ने मुझसे कहा, “ अरे मुर्ख कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”

संता और डॉक्टर
संता और डॉक्टर Santa(संता) – डॉक्टर साहब 1 साल पहले मुझे बुखार आया था । डॉक्टर- तो अब क्यों बता रे हो ? Santa(संता) – अरे आपने नहाने को मना किया था ना , बस आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ”अब नहा लूँ क्या” ????


संता और नीग्रो बस मे
संता और नीग्रो बस मे एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ जा रहा था…. कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा- “इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”…… नीग्रो को गुस्सा आया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला और सीट पर आकर मुह फुलाकर बैठ गया। संता ने उससे पूछा: “क्या हुआ भाई साहब”?…